झुन्नू बाबा
समस्तीपुर में एक शव के दाह संस्कार के दो दावेदार के बीच मारपीट में एक कि मौत हो गई । पूरा मामला समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के गंगा नदी स्थित सरारी घाट की है जहां घाट पर सब जलाने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुआ जिसमें एक संतोष मलिक बुरी तरह जख्मी हो गया
आनन फानन में उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया जिस जंहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया,मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के इनायत पुर धमौन के रहनेवाले सन्तोष मलिक उम्र 35 वर्ष पिता राजेन्द्र मलिक के रूप में हुई जिमसें मृतक के भाई मानोज मलिक का बताना है कि शमशान घाट पर सब जलाने को लेकर विवाद हुआ था
जिसमें हम लोग नहीं थे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने मेरे भाई को लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दिया । हम लोगों के पूर्वज ही शुरू से सरारी घाट पर सब जलाने का काम करता था लेकिन हमारी ही बिरादरी के पत्थर घाट के हैं वो लोग वहीं शव जलाने का काम करता है । लेकिन आज दीपक मलिक
,राजा मलिक और रंजीत मलिक अपने अन्य गांव के लोगों के साथ ही मेरे भाई पर लाठी डंडों से मार कर उसकी हत्या कर दिया,वही पटोरी डीएसपी वीके मेधावी का बताना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नदी पर मारपीट हुई है जिसमे एक का मारपीट में जख्मी हो गया था जिसका इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था ।जंहा उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है ।पुलिस जांच में जुटी है !