अच्छे क्रेडिट रिकॉर्ड को बनाने के लिए ऋण समय पर चुकाना जरुरी : एलडीएम। Samastipur News

( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर। 'माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क जो कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त एनबीएफसी - एमएफआई के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक 'स्व नियामक संगठन' है 



द्वारा जिले के पूसा प्रखंड के कैजिया बिशुनपुर गांव में माइक्रो फाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक सोनु कुमार ने सभी लोगों से अच्छे क्रेडिट रिकॉर्ड बनाने की अपील की ताकि उन्हें निरंतर ऋण सुविधा मिलती रहे,


 जिससे उनका जीवन बेहतर हो। उन्होंने सरकार द्वारा चल रही योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण ने माइक्रो फाइनेंस एवं एमएफआईएन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि


 महिलाएं अपने आवश्यकता एवं क्षमता के अनुसार ही ऋण लें तथा व्यवसाय में निवेश करें, उससे हुए आय से समय पर ऋण चुकाएं। उन्होंने डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला। 


एमएफआईएन के रीजनल हेड संजय कुमार ने बताया कि जिले में कुल 32 माइक्रो फाइनेंस कम्पनियां कार्यरत है, ये सभी  आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड होती है।


 उन्होंने बताया कि वित्तीय साक्षरता किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने बताया कि ग्राहक को किसी भी तरह के शिकायत हो तो लोन कार्ड में दिए गए


 'ग्राहक शिकायत निवारण' फोन नंबर पर अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। ज्ञातव्य हो कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन 'माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क' ने आईडीएफसी फर्स्ट भारत बैंक  के सहयोग से किया।

Previous Post Next Post