कुंभ स्पेशल ट्रेन मे बीमार हुये यात्री को आरपीएफ ने पहुँचाया अस्पताल। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर : शुक्रवार को कुंभ स्पेशल जयनगर से झूंसी जो समस्तीपुर प्लेटफार्म संख्या 1 से निर्धारित समय के ठहराव के दौरान रात्रि 22:25 मे चेन पुलिंग में खड़ी हो गई 



उक्त आलोक में आरक्षी राजेश कुमार तथा आरक्षी वाटर कैरियर लखन सिंह के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कोच को अटेंड किया गया तो पाया कि एक बीमार यात्री जिसके मुंह से झाग निकल रहा था


 उनके परिजनों के द्वारा चेन पुलिंग किया गया है उक्त बीमार यात्री का नाम रामकिशन यादव है,आरक्षी राजेश कुमार सिंह के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने उक्त बीमार यात्री को अपने कंधे के ऊपर उठाकर कर ले जाते हैँ 


बिना किसी अतिरिक्त इंतजार के उसको कारखाना साइड अपने कंधे पर आरक्षी  लखन सिंह के सहयोग से रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है


 यात्री की वर्तमान स्थिति सामान्य है तथा उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं प्रगति से अवगत कराया जाएगा उक्त दोनों बल सदस्य की त्वरित कार्रवाई के कारण उक्त यात्री के समय से इलाज हो सकी !

Previous Post Next Post