बालिकाओं के बच्चेदानी के कैंसर से बचाओ के लिए टीकाकरण किया गया। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर : बुधवार को  कस्तूरबा गांधी बालिका  विद्यालय, कल्याणपुर, में  91 बालिकाओं को बच्चे दानी के मुंह के कैंसर से बचाव हेतु ह्यूमन पापीलोमा वायरस वैक्सीन से प्रतिरक्षण किया गया,



 जिस का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर देवेंद्र कुमार  एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी  डॉ विशाल कुमार डब्ल्यूएचओ   एसएमओ , 


डॉ सिमना यूनिसेफ के एसएमसी सयैद नकी शेर यूएनडीपी के विसीसीएम  खालिद इरफान  के ने सामुहिक उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर के किया गया। 


डॉ .विशाल ने बताया की इस टीकाकरण के अंतर्गत 9 साल से 14 साल तक के बालिकाओं को प्रतिरक्षित किया जाना है। पहले चक्र में राज्य से कुल 600 वैक्सीन वायल उपलब्ध करवाया गया।


 इस वैक्सीन से शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता विकशित होती है जिससे संक्रमण और कैंसर का ख़तरा काफी हद तक कम हो जाता है,प्रतिरक्षित बच्चें को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के द्वारा टीकाकरण के पश्चात सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया गया।


 टीकाकरण प्रीति कुमारी एवं नताशा के द्वारा किया गया। मौके पर डॉ. रूबी रानी ,यूनिसेफ प्रतिनिधि शंकर सुमन चंदन कुमार सुरेंद्र प्रसाद प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार , वार्डन सह शिक्षिका रेखा कुमारी उपस्थित थे।

Previous Post Next Post