आँटा चक्की के पट मे फंसकर गई थी सलमान की जान पुलिस के डर से छुपाया लाश, गिरफ्तार। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर : बीते 11जनवरी को मो लाडले पे मो सफीक महाराजगंज वार्ड नं 4थाना मथुरापुर के भांजा मो सलमान उम्र 7 वर्ष की गुमशुदगी को लेकर एक आवेदन थाना मे दिया गया था, 



पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू किया,28जनवरी के संध्या में बहेरा चौक से एकद्वारी जाने वाली सड़क के किनारे महावीर साह के सरसों लगे खेत से मो० सलमान का शव बरामद हुआ। 


घटना की संवेदनशीलता के मद्देनजर कांड के उद्भेदन तथा संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया।


 फलस्वरूप मानवीय एवं तकनिकी सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त सुजीत कुमार, उम्र करीब 19 वर्ष,पिता परमेश्वर साह उर्फ नुनु साह, ग्राम-नागरबस्ती वार्ड नं0-04, 


थाना-मथुरापुर, जिला-समस्तीपुर को गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्‌भेदन किया गया है। उदभेदन टीम मे शामिल पुलिस पदाधिकारी 


नीरज तिवारी, अंचल निरीक्षक, सदर अंचल, समस्तीपुर, शिव पूजन कुमार, प्रभारी डीआईयू, समस्तीपुर, मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, मथुरापुर थाना

अश्वथामा कुमार, मथुरापुर थाना


अमीत कुमार, डीआईयू शाखा, समस्तीपुर, धन्नजय कुमार, डीआईयू शाखा, समस्तीपुर

राजू कुमार यादव, मथुरापुर थाना

Previous Post Next Post