( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर दक्षिण वार्ड नं 13 समर्था गांव में संध्या खाना बनाने के क्रम में आग लग गई।
हल्ला मचाए जाने पर जुटे आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपुर कोशिश की तब तक घर के भीतर रखे समान जलकर राख हो गए।
जल रहे समान को बचाने के प्रयास में गृहस्वामिनी स्व. राम विलास महतो की पत्नी राधा देवी झुलस कर जख्मी हो गई।
ग्रामीणों की मदद से जख्मी को आनन-फानन में उपचार हेतु अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंह सराय में भर्ती कराया गया। जहां आन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आग से झुलसी महिला अपने घर में खाना बना रही थी। इस क्रम में आग अलाव में पकड़ने के साथ कपड़े में भी पकड़ ली।
जिससे आग की लपटें और तेज हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास के बीच अग्निशमन टीम को इसकी सूचना दी। अग्नि चालक सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में आग पर काबू पा लिया गया। वह वृद्ध महिला के इलाज के दौरान मौत हो गई!