( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : मंडल कारा में बंद कैदी की कल अचानक तबियत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के लखना चौक काशीपुर वार्ड 34 के मनोज कुमार गुप्ता के रूप में हुई है । कैदी की तबीयत बिगड़ने की सूचना जेल प्रशासन के द्वारा उसके परिजन को दे दी गई है ।
बतातें चले कि नगर थाना पुलिस ने फरार चल रहे एनबीडब्लू के वारंटी मनोज कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी पूनम गुप्ता को 15 फ़रवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था ।
बुधवार की दोपहर सीने में दर्द की शिकायत पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जंहा बीती रात उसकी मौत हो गई ।
इस संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडेय का बताना है कि एनबीडब्ल्यू के वारंटी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया था । कल तबियत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । मृतक का विधिवत पोस्टमार्टम कराया जा रहा आगे जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी कि जाएगी ।