सलहा चन्दन, देसरी करर्ख एवं कोठिया के तीन ग्रामीण आवास सहायक को डीएम ने किया बर्खास्त। Samastipur News

 ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना मे नाम जोड़ने को लेकर ग्रामीण आवास सहायक के द्वारा पैसा मांगने को लेकर मिल रही शिकायतों की जाँच कराया गया जिसमे बिथान प्रखंड के सलहा चन्दन के ग्रामीण आवास सहायक को बर्खास्त कर दिया गया, 



वहीँ बिभूतिपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत देसरी कररख वार्ड नं 18 निवासी शोले साह के पुत्र मंजय कुमार ग्रामीण आवास सहायक प्रशांत कुमार चौहान के के बिरुद्ध जिलाधिकारी से शिकायत किया था


 जिसमे उन्होंने बताया था की ग्रामीण आवास सहायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना मे नाम जोड़ने के लिए तीन हज़ार रूपये बतौर रिश्वत माँगा गया था जब पैसे नहीं दिये तो उन्होंने मेरी माँ का नाम नहीं जोड़ा,


 जिलाधिकारी के द्वारा जाँच कराया गया जिसमे पैसे मांगने की पुष्टि हुई तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ग्रामीण आवास सहायक को बर्खास्त कर दिया, एवं ताजपुर प्रखंड के कोठिया पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे नाम जोड़ने की लिए ग्रामीण आवास सहायक प्रिय रौशन के द्वारा पैसे मांगने की लिखित शिकायत डीएम से किया गया था, 


प्रिय रौशन ग्रामीण आवास सहायक से स्पष्टीकरण पूछा गया था, जवाब नहीं देने पर इन्हे भी बर्खास्त कर दिया गया है!समाहरणालय  सभागार  में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के योग्य परिवारों को आवास एप  प्लस 2024 में प्रविष्टि से संबंधित प्रशिक्षण/ कार्यशाला का आयोजन किया गया ।


 कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पदाधिकारी जिनमे  प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी तथा


 ग्रामीण विकास विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे को प्रशिक्षण की बारीकियों/ सूक्ष्मताओं पर ध्यान देते हुए बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया ताकि विभाग द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य को ससमय में प्राप्त किया जा सके।


 इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी,जिला पंचायत राज पदाधिकारी विष्णु देव मंडल, निदेशक डीआरडीए आशुतोष आनंद, जिला कल्याण प्राधिकारी प्रसून परिमल सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। 


वहीं आवास बनाने मे नाम जोड़ने के लिए आवास सहायक के द्वारा पैसे मांगने के आरोप के आलोक मे जाँच करने पर मामला संज्ञान मे आने के बाद डीएम ने इसकी जाँच कर मामला सत्य पाने पर सलहा चन्दन के ग्रामीण आवास सहायक को बर्खास्त कर दिया गया है!

Previous Post Next Post