कुंभ श्रद्धांलुओं के लिए 14 कुंभ स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर रेल मंडल ने चलाई : एसडीसीएम। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर : 10 दिन में समस्तीपुर रेल मंडल ने 14 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं जिससे कुंभ जाने वाले अधिकांश यात्रीगण सुगमता से यात्रा कर पाए।



 वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति ने बताया की समस्तीपुर रेल मंडल निरन्तर प्रमुख स्टेशनों पर जैसे कि जयनगर,रक्सौल,


 दरभंगा,समस्तीपुर,सहरसा,मधुबनी इत्यादि में वरीय अधिकारीगण के नेतृत्व में कुल 720 वॉलिंटियर,वाणिज्य एवं टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ फोर्स , भीड़ पर नजर बनाएं हुए हैं।


 रेल मंडल के द्वारा वार रूम 10.फरवरी से चल रहा है जिसके माध्यम से प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज़ , एस्कलेटर , लिफ्ट इत्यादि का 24*7 लाइव निरीक्षण वरीय पर्यवेक्षकों की टीम के द्वारा निरन्तर किया जा रहा है,


इसके अतिरिक्त एसडीआरएफ की टीम, स्थानीय पुलिस बल की तैनाती भी इन स्टेशनों पर सुनिश्चित की गई है जिससे प्रामाणिक यात्रियों को व्यवस्थित रूप से होल्डिंग एरिया/पंडाल की तरफ अग्रसरित किया जाता है।


रेल मंडल द्वारा निरन्तर और समन्वित प्रयास से यात्रियों की भीड़ नियंत्रित है।  उन्होंने बताया की 19 फरवरी को कोई कुंभ स्पेशल ट्रेनें परिचालित करने की आवश्यकता प्रतीत नहीं हो रही है।


 आवश्यकता अनुसार एवं भीड़ की स्थिति देखते हुए रेल प्रशासन हर तरह से तैयार है। विदित हो कि बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के रेल परिसर/गाड़ियों में प्रवेश की रोकथाम हेतु मंडल में इस प्रकार के अभियान लगातार चलाये जाते हैं। 


रेलवे अपने यात्रियों से भी आग्रह करती है कि वे अपनी यात्रा हेतु उचित यात्रा टिकट अवश्य लें तथा जिस श्रेणी/गाड़ी का टिकट लें उसी में यात्रा करें।

Previous Post Next Post