विद्यापतिनगर के पीके तिवारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने पर हर्ष। Samastipur News


• सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से हुए सम्मानित

       ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : ज़िलें के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत स्थित दमदमा गांव निवासी व एनडीआरफ गाजियाबाद शाखा में कमाण्डेंट प्रवीण कुमार तिवारी को 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किए जाने को लेकर इलाके में खुशी व्याप्त हैं। 



दमदमा गांव निवासी सत्यदेव तिवारी व पार्वती देवी के पुत्र प्रवीण कुमार तिवारी सन 1997 में आई टीबीपी में बतौर सहायक कमाण्डेंट पद से अपनी सेवा की शुरुआत की थी। तत्पश्चात इन्होंने कई राज्यों में रहकर न केवल देश की सेवा की हैं।


 बल्कि वर्ष 2020 में प्रतिनियुक्ति पर बतौर कमाण्डेंट एनडीआरएफ गाजियाबाद प्रशाखा में योगदान देते हुए बेहतर कार्य किया। एनडीआरएफ 8वीं बटालियन के कमाण्डेंट प्रवीण कुमार तिवारी को इस वर्ष 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इनकी कड़ी मेहनत,


 समर्पण और करीब 27 वर्षों की बेदाग व देश के प्रति सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। बताते चलें कि श्री प्रवीण ने विभिन्न आपदा ऑपरेशनों में भाग लेने के क्रम में कई बार अपनी जान को जोखिम में डालते हुए अनेक लोगों की जान बचाई हैं।


 वहीं इनके नेतृत्व में 8वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने अभी तक लगभग 3019 से भी अधिक बचाव अभियान सफलता पूर्वक चलाया। जिसमें 3500 से अधिक पीड़ितों की जान विभिन्न आपदाओं में बचाया है। 


ज्ञातव्य हो कि पूर्व में भी इनके कार्यकाल में वर्ष 2022 में 8वीं बटालियन एनडीआरएफ को आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबन्धन पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। 


उधर गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक सम्मान मिलने के बाद कमाण्डेंट प्रवीण कुमार तिवारी के स्वजनों सहित इलाके के लोगों में खुशी व्याप्त है। इस ओर  जदयू प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह, युवा जदयू जिलाध्यक्ष विशाल कुमार,युवा जदयू  जिला सचिव सुजीत सुगना, 


जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह टुनटुन, मुखिया विवेकानंद सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, यूथ बिग्रेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला आदि ने इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

Previous Post Next Post