स्थानीय विधायक के आवास पर चूड़ा दही का आयोजन। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के द्वारा धर्मपुर स्थित अपने आवास पर चूड़ा-दही का भोज आयोजित किया गया l इसमें जिले के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न दलों के  कार्यकर्ता समेत लगभग पांच हजार से अधिक लोग भी शामिल होकर परंपरागत भोजन दही-चूड़ा तथा आलू दम का स्वाद चखा। 



इस अवसर पर विधायक ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई व नव वर्ष की शुभ कामनाएं दी। विधायक ने कहा कि जैसे दूध एक सम्पूर्ण पेय है, दही चूड़ा सम्पूर्ण आहार है l यह बिना पकाए, गर्म किये बनता है, इसलिए इसके प्राकृतिक पोषक तत्व नष्ट नहीं होते हैं l


 उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति सामाजिक समरसता व सद्भाव का प्रतीक है। त्योहारों से जीवन की नीरसता समाप्त होती है तथा उसमें एक नवीनता व सरसता का संचार होता है ।


 त्योहारों के आगमन से पूर्व ही मनुष्य की उत्कंठा व उत्साह उसमें एक सकारात्मक व सुखद परिवर्तन लाना प्रारंभ कर देते हैं, मौक़े पर युवा हरदिल अज़ीज़ समाजसेवी रज़िउल इस्लाम रिज्जू,मनीष यादव, अशोक चौधरी, पप्पू मस्तान,इम्तियाज़ अहमद गुड्डू, एखलाकुर रहमान शादाब, डॉ सफ़दर इमाम, नज़मूल होदा बच्चा बाबू, रोबर्ट थॉमॉस, पप्पू यादव, नुरुज़ज़ोहा कमाल आफो, प्रेम प्रकाश शर्मा,प्रो राजेंदर भगत, राकेश ठाकुर, राम विनोद पासवान, आदि सैकड़ो नेता एवं समाजिक लोग मौज़ूद थे!

Previous Post Next Post