कोई घूस मांगे, तो डंडे से पीटकर पीठ फाड़ दोः जनता से बोले सीपीआई ( एम ) के विधायक। Samastipur News


• कहा- कोई केस दर्ज नहीं होगा, 

• हुआ तो मैं बेल कराऊंगा 

             ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : भ्रष्टाचार के खिलाफ सीधी लड़ाई की जरूरत है। झंडा में मोटा मोटा डंडा रखें और जब आप सरकारी कार्यालय में कार्य के लिए जाएं और अधिकारी घूस मांगे तो इस डंडे से पिटाई कर उसकी पीठ फाड़ दें।



 केस होगा तो कहें विधायक ने कहा था। फिर केस में मेरा भी नाम डाला जाएगा और जब मैं बेल कर आऊंगा, तो आप लोगों का भी बेल हो जाएगा। 


ये बातें विभूतिपुर से माकपा के विधायक अजय कुमार ने कही है। उनके इस बयान का वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, विधायक का जो वीडियो सामने आया है, वो समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर का है, जहां वे एक सभा को संबोधित कर रहे थे।


 घर में मोटा-मोटा डंडा रखिए, आवास वाला लिस्ट बन रहा है, कोई पैसा मांगने के लिए जाए, उसे पकड़कर उसी डंडा से उसका पीठ फाड़ दीजिए। कोई भी पैसा मांगे, तो सीधीकार्रवाई करनी होगी। कमर से नीचे मारिएगा, हल्का फल्का केस होगा, बेल करा लेंगे।


 कोई पूछेगा, तो मेरा नाम लीजिएगा और बताइएगा कि मैंने कहा था कि भ्रस्टाचार में पैसा मांगेगा, तो विभूतिपुर के विधायक ने डंडे से पिटाई के लिए कहा था, तो पिटाई कर दी। केस होगा, तो मेरा भी नाम जाएगा। मेरा नाम जाएगा, तो अपने साथ हम सभी का बेल करा लेंगे। 


देखिएगा, कोई मुकदमा नहीं करेगा। कोई मुकदमा भी करेगा, तो उसका हिसाब पूछ लेंगे। गरीब के पास खोने के लिए कुछ नहीं होता, पाने के लिए पूरी दुनिया होती है। हमारा रास्ता लड़ाई और संघर्ष का है। बातचीत में विभूतिपुर के विधायक ने कहा कि बिहार के अंदर सुशासन बाबू का राज है,


 जो जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे हैं। भ्रष्टाचार को अब जीरो कर दिए हैं। इनके शासन में कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां भ्रष्टाचार नहीं हो रहा हो। इसका दंश जनता झेल रही है। इसलिए कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवाद का काम है, भ्रष्टाचार के खिलाफ ऑफिस में जाकर लड़ना, जनता को भी लड़ने के लिए प्रेरित करना।


 मैं आपको दो से तीन उदाहरण देता हूं।प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने का टाइम निकाला गया है, उसका डेट चल रहा है। लिस्ट में जिसका नाम जुड़ेगा, उसे अभी तो आवास नहीं मिलेगा, लेकिन लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए अधिकारी के गुर्गे गरीब जनता से तीन से चार हजार रुपए मांग रहे हैं।


 विधायक अजय कुमार ने कहा कि भूमिहीन, गरीब तो चार हजार रुपए दे नहीं रहे हैं, उनके पास खाने को भी पैसे नहीं है। सवाल ये है कि ये पैसा कौन दे रहा है, ये पैसा वो दे रहे हैं, जिनके पास पक्का मकान है।


 जिनका बेटा नौकरी करता है, जिनके घर पर चार चक्का का गाड़ी है। इसलिए भ्रष्टाचार के खिलाफ डंडा उठाने की बात मैंने कही है। मैंने ये भी कहा कि झंडा में जो डंडा होता है, वो अपने पास रखो, ताकि संघर्ष में काम आएगा।

Previous Post Next Post