• 20 से अधिक बैंक खाते और जमीन के कागजात बरामद ।
( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : पश्चिमी चंपारण में पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर गुरुवार को एक साथ निगरानी विभाग के डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व मे विजिलेंस ने छापेमारी की है ।
रजनीकांत प्रवीण के ऊपर अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इसी के तहत विजिलेंस की टीम समस्तीपुर के बहादुरपुर स्थित उनके ससुराल ठाकुर सदन में उनकी सास निर्मला शर्मा के आवास पर सुबह 7 बजे से विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है ।
करीब 12 घंटे चली इस छापेमारी में विजलेंस की टीम को 20 से अधिक बैंक खाते , काफी संख्या में जमीन के कागजात और डीड बरामद हुए है । विजलेंस की टीम सभी कागज़ात को जप्त कर अपने साथ ले गई ।
बतातें चलें कि रजनीकांत प्रवीण समस्तीपुर जिले में भी पदस्थापित रह चुके हैं । उनकी सास बहादुरपुर मिडिल स्कूल से एचएम के पद से सेवानिवृत हो चुकी है । वहीं उनकी पत्नी सुषमा कुमारी शहर के काशीपुर स्थित तिरहुत अकैडमी में वर्ष 2009 से शिक्षिका के रूप में कार्यरत है जो अक्टूबर 2023 से स्टडी लीव पर है ।