झून्नू बाबा
समस्तीपुर : ज़िलें के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा वार्ड संख्या दो में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई । मौके पर पहुंची दलसिंहसराय थाना कि पुलिस कि टीम ।
वही मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सास और ननद ने जहर पिलाकर हत्या कर घर से फरार हो गई। बता दें कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा वार्ड 2 निवासी भूषण राय के पुत्र विकास कुमार के पत्नी स्वीटी कुमारी की घर में ही संदिग्ध अवस्था में हुई मौत।
पति ने बताया कि घर में सास बहु में झगड़ा होते रहता था लेकिन कभी इस तरह का कई अनहोनी का शंका नहीं हुआ मृतिका के पास तीन बच्चे हैं। वहीं मौके पर पहुंचे रिश्ते में लगने वाले मौसा ने बताया कि इसकी हत्या जहर पिलाकर ससुराल के कुछ सदस्यों ने हत्या कर दिया। मौके पे गिलाश खाली जहर की ग्लास दिखी मौके पर पहुंचे दलसिंहसराय के थाना की पुलिस अधिकारी ने मृतक के पति विकास कुमार को अपनी गिरफ्त में लेकर छानबीन में जुट गई।