दो पत्नी के पति तीसरी के साथ पहुँचे समस्तीपुर किसी विवाद पर दोनों ने खाया ज़हर रेफर। Samastipur News

सुमन आनंद

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के कारखाना गेट के पास अर्ध मूर्छित स्थिति में रेल पुलिस ने एक दंपति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। दंपति के साथ दो बच्चे भी थे। 



इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष का बताना है कि पीड़ित व्यक्ति की पहचान विभूतीपुर थाना क्षेत्र के चोरा टभका गांव के गणेश पासवान के रूप में हुई है। इसको लेकर रेल पुलिस का बताना है कि दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई है। 


आसपास मौजूद लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जंहा दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।


 वहीं पुलिस के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस की सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे गणेश पासवान के पिता का बताना है कि पूर्व से गणेश ने दो शादी कर रखी थी और तीसरी महिला के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ। इसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया।


 फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है। इधर इस मामले की खबर मिलते ही विभूतिपुर से सीपीआईएम विधायक अजय कुमार भी सदर अस्पताल पहुंच कर चिकित्सक और परिजन से मामले की जानकारी ली।

Previous Post Next Post