• राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 के दूसरा दिन
समस्तीपुर : ज़िलें के दलसिंहसराय अनुमंडल के स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में बाजार समिति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच पवन इलेवन क्रिकेट क्लब चक दौलत एवं शांति निकेतन बेगूसराय के बीच खेला गया।
जिसमें टॉस पवन इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए 18.2 ओवर में अपना आखिरी विकेट खोकर 141 रन बनाए। बल्लेबाजों में अजीत ने 35, चंदन ने 20 और प्रशांत ने 16 रन बनाए। इनके विपरीत रासबिहारी, सोनू, गुड्डू व अमित ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में उतरी शांति निकेतन की टीम ने 8.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। टीम के बल्लेबाजों में सुमंत ने 44, आशीष ने 35 और तौफीक ने 33 रनों का योगदान दिया। जबकि इनके विरुद्ध अविनाश को 2 एवं घनश्याम को 1 विकेट की कामयाबी मिली।
इस मैच के बेस्ट प्लेयर सुमंत कुमार घोषित किया गया। जिन्हें अतिथियों द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच में अंपायर के रूप में मो. नफीस एवं पंकज कुमार थे। स्कोरिंग का कार्य रूपक ऋषभ ने किया। जबकि शशि सिंह एवं मो. राजन की कॉमेंट्री ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मौके पर नवनीत कुमार, मो० चाँद, विनय कुमार, नीतीश कुमार, सुभाष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।