( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर समस्तीपुर नगर निगम ने एक अद्भुत आयोजन किया। महापौर अनीता राम उप महापौर राम बालक पासवान एवं नगर आयुक्त, के.डी प्रोज्ज्वल के मार्गदर्शन में कर्पूरी सभागार, समस्तीपुर में सामूहिक दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में नगर निगम के सभी वार्ड पार्षद, गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सबसे महत्वपूर्ण, नगर निगम के सभी सफाई मित्र और कर्मचारी शामिल हुए। आयोजन मे पहुँचे विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक भोज नहीं बल्कि एकता और आपसी भाईचारे का प्रतीक है ।
इस तरह के आयोजन मे न केवल त्योहारों का जश्न मनाते हैं बल्कि समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाने मे महत्वपूर्ण काम है । यह कार्यक्रम नगर निगम के कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करने का भी एक अवसर था, जिन्होंने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह आयोजन समस्तीपुर नगर निगम की जनता के प्रति समर्पण और सेवा भाव का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, युवा समाजसेवी पप्पू मस्तान, गुंजन कुमार, मुखिया तेज नारायण चौधरी, अकरम जमाल खान, एजाजूल हक़ नन्हे, रंजीत कुमार, संजीत कुशवाहा, विजय कुशवाहा, पूर्व वार्ड पार्षद राहुल कुमार,सुजय कुमार गुड्डू, अनीस कश्यप, एवं रतन कुमार उपस्थित थे!