मशरूम उत्पादन कर रहे समस्तीपुर कृषक को मुख्यमंत्री ने सराहा। Samastipur News

  ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा में जिला उद्यान कार्यालय उद्यान निदेशालय के द्वारा लगाए गए मशरूम का स्टॉल का निरीक्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वारिसनगर प्रखंड के शेखूपुर मे किया गया किया गया,



 निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी एवं मशरूम के उन्नत खेती करने वाले कृषक नंदन पासवान के द्वारा बताया गया कि उद्यान निदेशालय के द्वारा 50% अनुदान दिया जाता है साथ ही उन्होंने बताया कि भूमि 1500 स्क्वायर फीट,


कम लागत में मशरूम की खेती की जा सकती है कुल मुनाफा लगभग डेढ़ लाख है जिला उद्यान कार्यालय समस्तीपुर के सहयोग से अब तक 16 झोपड़ी का  निर्माण  ग्राम माधोपुर पंचायत बाजितपुर प्रखंड समस्तीपुर में किया गया है, 


कृषक नंदन पासवान ने बताया कि इस गांव के आसपास के लोग भी  इसका लाभ देखकर जागरूक हो गए हैं कुल झोपड़ी कि संख्या 35 से ज्यादा हो गई है, उन्होने बताया कि इसकी संख्या निकट भविष्य मे और अधिक होने कि संभावना है,इस अवसर पर संतोष कुमार प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह प्रखंड बिभूतिपुर के पंकज पासवान एवं विकास कुमार साह उपस्थित थे!

Previous Post Next Post