मुक्तापुर मोइन ईको पार्क के रूप में होगा विकसितः प्रगति यात्रा के दौरान 13 जनवरी को सीएम नीतीश करेंगे शिलान्यास। Samas


• नगर निगम कि चेयरमैन ने तैयारियों का लिया जायजा

                ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : करीब 64 एकड़ में फैले मुक्तापुर मोइन को ईको पार्क के रूप में विकसित किया जाना है। ईको पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान करेंगे। जिसको लेकर मोइन के पास प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं।



शनिवार शाम नगर निगम की चेयरमैन अनीता राम भी निर्माण स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईको पार्क समस्तीपुर के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। 


समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर स्थित मोइन को ईको पार्क के रूप में विकसित किए जाने के बाद फुर्सत के समय में लोग परिवार के साथ समय बिता सकेंगे।नगर निगम की अध्यक्ष अनीता राम ने कहा कि मोइन में सालों भर पानी रहता है।


 यहां नौका विहार की भी व्यवस्था की जाएगी। करीब 64 एकड़ में यह मोइन फैला हुआ है। यहां मछली पालन को लेकर भी कार्य योजना बनाई जा रही है, जिससे दो तरह का कारोबार हो सकेगा।एक तो मछली पालन किया जाएगा और पार्क विकसित करने पर आसपास कई दुकानें भी बनाई जाएगी।


 जिससे नए लोगों को रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सकेगा। पार्क बनने से इस इलाके में विकास की गति भी तेज होगी।नगर निगम की अध्यक्ष ने कहा कि मोइन के चारों ओर मॉर्निंग वॉक करने के लिए वॉक पथ का भी निर्माण कराया जाएगा।


 ताकि सुबह में लोग मॉर्निंग वॉक कर खुद को स्वस्थ रख सकें। साथ ही चारों तरफ मिट्टी के हिसाब से पौधे भी लगाए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष के अलावा वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार,सुजय कुमार, शंभू कुमार, समेत कई वार्ड पार्षद उनके साथ-साथ थे।

Previous Post Next Post