डायन होने के शक पर उर्मिला देवी की गला काटकर की गई थी हत्या। Samastipur News


• दो गिरफ्तार, महिला का कीपैड भी बरामद 

             ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के दमदम गांव में उर्मिला देवी उर्फ जटही देवी की हत्या डायन होने के शक पर की गई थी। इस मामले में विद्यापति नगर की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।



 गिरफ्तार की पहचान इसी थाना क्षेत्र के बमौरा गांव के कैलाश पासवान का पुत्र गुड्डू कुमार और बाजितपुर गांव का ननकी पासवान के रूप में की गई है जिसके पास से मृतक महिला का कीपैड मोबाइल भी बरामद की गई है। 


शनिवार को दलसिंहसराय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बतलाया कि गथ वर्ष अक्टूबर महीने में उर्मिला देवी की हत्या कर दी गई थी। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने गुड्डू कुमार और ननकी पासवान को गिरफ्तार किया।


 पूछताछ के दौरान गुड्डू कुमार ने बतलाया कि इन दोनों के अलावा लालू पासवान के परिवार को हमेशा उर्मिला देवी तंग तबाह करती थी। वह डायन थी लोग भी उसे डेनिया करके ही बुलाते थे ।


इन लोगों का मानना था कि उनके घर में जो कुछ भी हो रहा है उनके भाई बच्चे परेशान हैं तो इसके पीछे उर्मिला देवी का ही हाथ है। इसके बाद योजना अनुसार लालू पासवान ,गुड्डू कुमार और ननकी पासवान ने साजिश के तहत रात के दौरान घर में सो रहे उर्मिला देवी की पगड़िया से वार कर हत्या कर दी। 


डीएसपी ने बतलाया कि अब इस मामले में बहरहाल दोनों को जेल भेजा जा रहा है ।जबकि लालू पासवान की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। 

गत वर्ष 23 अक्टूबर की रात जब उर्मिला देवी दमदम गांव स्थित अपने झोपड़ी नुमा मकान में सो रही थी।


 इसी दौरान गुड्डू कुमार ,ननकी पासवान और लालू पासवान ने मिलकर तेज धारदार हथियार से वार कर इसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद इस मामले में मृतक महिला के देवर के बयान पर प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान शुरू किया था।

Previous Post Next Post