महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर समाहरणालय में कार्यक्रम का आयोजन। Samastipur News

सुमन आनंद 

• कुष्ठ रोग के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए डीएम ने दिलाई शपथ 

समस्तीपुर : महात्मा गांधी के पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । इसको लेकर समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां डीएम रोशन कुशवाहा , डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी सहित तमाम अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । 



इस दौरान 2 मिनट का मौन धारण कर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई । वंही रेलवे की तरफ़ से 1 मिनट तक सायरन बजाया गया । 


साथ ही साथ कुष्ठ रोग के निराकरण को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जो अभियान था उसको आगे बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से जागरूकता रैली निकाली गई ।


 कुष्ठ रोग को चिन्हित कर उन्हें इलाज के लिए प्रेरित करने और उनसे भेदभाव न करने की शपथ दिलाई गई । कुष्ठ रोग उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 31 जनवरी से 13 फ़रवरी तक पखवाड़ा मनाया जाएगा । 


इस दौरान घर घर जाकर कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर उंन्हे इलाज के लिए प्रेरित किया जाएगा ।साथ ही समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में पेंशन अदालत आयोजित किया गया जिसमें महालेखाकार की टीम द्वारा लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा । 


मौक़े पर एडीएम अजय कुमार तिवारी, सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार चौधरी, जनसम्पर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर दिलीप कुमार उपस्थित थे!

Previous Post Next Post