• किसानों के बीच लकी ड्रा का भी आयोजन, बाइक पाकर खुश हुए किसान
( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर शहर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भगवान वीर हनुमान कोल्ड स्टोरेज की ओर से शनिवार को किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर आलू उत्पादक किसानों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जाने-माने समाज सेवी व भाजपा नेता नंदू अग्रवाल व कोल्ड स्टोरेज के संस्थापक संजीत कुमार अग्रवाल ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर संजीत अग्रवाल ने कहा कि पिछले 20 सालों से प्रत्येक वर्ष कोल्ड स्टोरेज की ओर से किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा है
इसी कड़ी में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों के प्यार और विश्वास ही उनकी पूंजी है। लकी ड्रा के दौरान बाइक प्रकार उछल पड़े किसान,इस मौके पर किसानों के बीच लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया
जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में किसान अर्जुन प्रसाद को बाइक प्रदान की गई बाइक प्रकार किसान अर्जुन काफी खुश नजर आए उन्होंने कहा कि अब खेतों से घर तक अनाज लाना और आसान हो जाएगा।
जबकि दूसरे पुरस्कार के रूप में नौ किसानों को मिक्सर ग्राइंडर दिया गया जबकि 11 किसानों के बीच तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रेशर कुकर का इनाम दिया गया। इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के आलू उत्पादक किसान ने अपनी सहभागिता दी।
लोगों का खाना था कि यहां किसानों को आलू के स्टॉक में कभी परेशानी नहीं हुई। न ही आज तक कोई परेशानी हुई। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में बियाड़ा और उद्योग विभाग से जुड़े लोग भी मौके पर उपस्थित थे।