गरीबो के मसीहा राजू सहनी ने कर्पूरी जयंती पर किया कम्बल वितरण।

 

कपकपाती ठंड मे हज़ारो गरीब गुरबा कम्बल पाकर काफी दिखे खुश 

समस्तीपुर : ज़िलें के लोकप्रिय समाजसेवी गरीबों के मसीहा सौरव इंडस्ट्री के संस्थापक राजू सहनी ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के 101वीं जयंती के अवसर पर ज़िलें के उजियारपुर प्रखंड के मैदान मे कपकपाती ठंड मे शुक्रवार को दर्ज़नो पंचायत के हज़ारो गरीब के बीच कंबल वितरण कर एक इतिहास रच दिया है,



लोगों ने बताया कि नेता लोग सिर्फ चुनाव के समय चेहरा चमकाने के लिए क्षेत्र मे आकर लोकलुभावन झूठा आश्वासन देकर वोट लेकर चले जाते है उसके बाद क्षेत्र मे कभी नहीं आते है, कभी नेताओं ने ये भी सोचने कि जरुरत नहीं समझते कि जिनका वोट पाकर सांसद विधायक बने उनका हाल भी जाकर देखा जाये,


 वहीं हमारे समाज का एक युवक राजू सहनी 7 रूपये दिहाड़ी कमाने अपने घर से हज़ारो किलोमीटर दूर कमाने जाता है, वहीं अपने क्षेत्र कि जनता के लिए कुछ अच्छा करने का मन मे विचार भी रखता है,


 वहीं युवक पिछले कई वर्षो से उजियारपुर प्रखंड के अलावा दूसरे स्थानों पर भी गरीबो के कल्याण को लेकर अपने निजी कोष से कई कल्याणकारी योजना चलाते रहते हैँ, इस कड़ी मे शुक्रवार को राजू सहनी ने कर्पूरी जयंती के अवसर पर उजियारपुर प्रखंड के मैदान मे 50 हज़ार गरीबो के बीच कंबल वितरण कर एक इतिहास रच दिया है!

Previous Post Next Post