भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर कि 101वीं जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धासुमन अर्पित कि। Samastipur News

सुमन आनंद 

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं  जयंती के अवसर पर उनके पैतृक स्थान कर्पूरी ग्राम में स्थित स्मृति भवन पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं वहां पर आयोजित सर्वधर्म सद्भाव कार्यक्रम में भाग लिया गया ।



तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गोखुल महाविद्यालय में स्थित कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा त्रिमूर्ति पर माल्यार्पण किया गया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा कर्पूरी ठाकुर के जीवन वृत्तांत के बारे में संक्षेप में वर्णन करते हुए उनके त्याग एवं समर्पण का जिक्र किया तथा गरीबी एवं पिछड़ों हेतु उनके द्वारा किए गए योगदान का भी जिक्र किया गया। विदित हो कि कर्पूरी ठाकुर बिहार के दो बार मुख्यमंत्री पद को सुशोभित कर चुके हैं 


इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के साथ माननीय मंत्री जल संसाधन विभाग विजय कुमार चौधरी, मंत्री ग्रामीण विकास विभाग  श्रवण कुमार सहित डीजीपी अरविन्द कुमार, आईजी राजेश कुमार, डीआईजी डॉ स्वप्न गौतम मेश्राम,जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, एसपी अशोक मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर दिलीप कुमार, एएसपी संजय कुमार पांडे, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post