( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : ज़िलें के प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निशांत कुमार के नये प्रतिष्ठान रेड वेलवेट होटल एन्ड रिसोर्ट का स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन विभूतिपुर के विधायक
डॉ अजय कुमार एवं नगर निगम कि मेयर अनीता राम ने केक काटकर विधिवत उद्घाटन किया, बताया जाता है कि डॉ निशांत कुमार के नये प्रतिष्ठान रेड वेलवेट होटल एन्ड रिसोर्ट मे शादी विवाह,
रिंग सेरेमनी पार्टी फंक्सन कि सभी सुविधा उपलब्ध है, इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार चौधरी, उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार,एएसपी संजय कुमार पांडे,
डॉ रिज़वान अहमद, डॉ प्रभु दयाल शर्मा,डॉ हेमंत कुमार सिंह, डॉ पुष्पा रानी, डॉ विशाल वनमाली,ज़िलें के लोकप्रिय समाजसेवी रंजीत निर्गुनी, महफूज़ूर रहमान हिरा, पप्पू मस्तान, समेत सैकड़ो गणमान्य उपस्थित थे!