हत्याकांड में फरार बदमाश गिरफ्तार। Samastipur News

 ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर में जुआ खेलने को लेकर हुआ था विवाद, पैसे के लेन-देन वारदात समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में करीब सवा साल पहले हत्या हुई थी। मामले में पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजूपुर गांव में छापेमारी की और राजकुमार शाह के बेटे ढूंढूं कुमार को गिरफ्तार किया।


मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में 2023 में फतेहपुर गांव में जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दीपक कुमार नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में दीपक के पिता राजेश महतो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।


 दीपक के पिता का कहना था कि मेरा बेटा अपने एक दोस्त के साथ दुकान खोलने के लिए घर से निकला था। थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में अनुसंधान के दौरान ढूंढूं कुमार का नाम आया। इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी ने इसकी गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किया। घटना के बाद से वह फर चल रहा था।


 इस बीच शनिवार को सूचना मिली कि वह घर पर आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसे जेल भेजा जा रहा है। 7 अक्टूबर 2023 की रात मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित एक बकरी फार्म में जुआ खेलने के दौरान विवाद हुआ था। 


बदमाशों ने दीपक कुमार और उसके दोस्त को खदेड़ कर गोली मार दी थी। दीपक की मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपी और दीपक के बीच पूर्व से लेनदेन का विवाह था।


 दीपक के पिता राजेश महतो जो ताजपुर थाना क्षेत्र के जोरपुरा गांव के रहने वाले थे। उनका कहना था कि उनका बेटा ताजपुर में दुकान खोलने के लिए दुकान देखने को लेकर घर से निकला था। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई।

Previous Post Next Post