• पीड़ित परिवार को कराया गया 06 माह का राशन सामग्री
( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : जिले के चर्चित समाजसेवी उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला गांव निवासी, समाजसेवी राजू सहनी समस्तीपुर नगर निगम के लगुनियां रघुकंठ भिड़ी टोल गांव पहुंचे। जहां उन्होंने दिवंगत समाजसेवी ज्ञानरंजन कुमार कुशवाहा के परिवार वालों से मुलाकात किया तथा उनका हालचाल जाना।
इस दौरान समाजसेवी राजू सहनी ने दिवगंत ज्ञानरंजन कुमार कुशवाहा के परिजनों को करीब 6 माह का राशन किरासन का सामान उपलब्ध कराया। जिसमें 10 बैग चावल, 1 बैग दाल, 1 बैग आंटा, 1 बैग नमक, आलू 2 बैग तेल मसाला आदि सामान था।
इस दौरान समाजसेवी राजू सहनी ने रूंधे हुए गले से बताया कि, वह किसी दुसरे कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान उनके पत्रकार मित्र ने बताया कि, उनके एक मित्र थे जिनकी अचानक मौत हो गयी है।
जिनके घर की माली हालत काफी खराब है और पैसे की कमी के कारण ही सही ढंग से ईलाज नही होने के कारण उनकी मौत हो गयी। जिसके बाद तत्काल वह दिवंगत ज्ञानरंजन कुमार कुशवाहा के घर पहुंचे, और उनसे जो कुछ भी तत्काल समझ में आया, उन्होंने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है
और आने वाले दिनों में भी वह इस परिवार के साथ रहेंगे। ज्ञानरंजन कुमार कुशवाहा के परिजनों से मुलाकात करने के बाद राजू सहनी अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव पहुंचे। जहां उन्होंने डढ़िया गांव निवासी स्वर्गीय गणेश सहनी के पिड़ित परिजनों से मुलाकात किया तथा उनका हालचाल जाना साथ ही स्वर्गीय गणेश सहनी के पत्नी को नकद राशि देकर एक बार फिर सहायता किया है।
आपको बता दें कि, जिस समय अपराधियों ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में ई रिक्शा चालक गणेश सहनी की गोली मारकर हत्या की थी, उसके बाद सबसे पहले राजू सहनी के प्रतिनिधिमंडल के करीब आधा दर्जन सदस्य मृतक के परिजन से मिलने डढ़िया गांव स्थित उनके घर पहुंचे थे।
जहां उन्होंने स्वर्गीय गणेश सहनी के परिजनों को भी करीब 6 माह का राशन किरासन का सामान, तथा नकद राशि भी उपलब्ध कराया था। इस दौरान समाजसेवी राजू सहनी ने आने वाले दिनों में भी पिड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने की बात कही।
मौके पर वरुण कुमार राय, सियाराम राय, रंजीत प्रसाद, नकुल साहनी, सुजित कुमार,बैजनाथ सहनी, सुरेश सहनी, राम श्रेष्ट सहनी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।