झून्नू बाबा )
समस्तीपुर :भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल बांड और टाटा समूह का एक हिस्खा, तनिष्क समस्तीपुर में फेस्टिवल ऑफ डायमंड्स मनाया जा रहा है। अपने खुशियों से भरे पलों को यादगार बनाने के लिए उन्हें तनिष्क हीरों के साथ मनाइए।
तनिष्क की आपसे गुजारिश है कि ऐसे पलों को यादगार बनाकर रखिए। डायमंड्स इयरिंग्स, ब्रेसलेट्स, नेकवियर फिंगरिंग्स और कई प्रकार के हीरों के आभूषण तनिष्क समस्तीपुर में प्रस्तुत किए गए हैं।
तनिष्क के हीरों के आभूषणों की विशाल श्रेणी को प्रस्तुत किया गया, जो हर महिला के ज्वेलरी टूसो बॉक्स के लिए परफेक्ट एडिशन है। तनिष्क मानता है कि हर महिला कि यात्रा उसे प्रतिभा और सुंदरता की याद दिलाती है, जिसका प्रतीक हीरे हैं।
फेस्टिवल ऑफ डायमंड्स में आप अनोखी और विशाल श्रेणी में से अपनी पसंद चुनने की खुशी होगी। शहर के मोहनपुर रोड स्थित तनिष्क शोरूम के प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने बताया की तनिष्क कि
ओर से डायमंड ज्वेलरी वेल्यू पर 20% तक की आकर्षक छूट दी जा रही है। साथ ही तनिष्क के पुराने ग्राहकों को 09-13 जनवरी तक 3% अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। साथ ही साथ तनिष्क गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम में उपभोक्ता अपने सोने का 100% अधिकतम मूल्य भी पा सकते हैं।
साथ ही अनिरुद्ध कुमार ने बताया की तनिष्क में जो गोल्डन हार्वेस्ट प्लान चलता है वह समस्तीपुर के लोगों को काफी पसंद आ रहा है और गोल्डन हार्वेस्ट के माध्यम से यहाँ बहुत सारे लोगों ने ज्वेलरी की खरीदारी की है और हजारों की संख्या में लोगों ने गोल्डन हार्वेस्ट को इनरोल किया है।
गोल्डन हार्वेस्ट के बारे में उन्होंने बताया की यह एक ऐसा प्लान है जिसमे थोड़े-थोड़े अमाउंट जमा करके आप अपनी मनपसंद गोल्ड या फिर डायमंड की ज्वेलरी खरीद सकते है। साथ ही अनिरुद्ध कुमार ने बताया की गोल्डन हार्वेस्ट पर तनिष्क बेहतर बोनस भी देती है।
और उन्होंने रिवाह गोल्डन एडवांटेज के बारे में बताया की गोल्ड की बढ़ती कीमत को रिवाह गोल्डन एडवांटेज प्लान के माध्यम से सेविंग कर सकते है साथ ही इस प्लान में मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 12 % तक डिस्काउंट मिलता है