( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : बीते 06.जनवरी को मथुरापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति रोड के किनारे महामाया किराना स्टोर में 05 अज्ञात अपराधियों के द्वारा दुकान में घुसकर हथियार का भय दिखाकर 75 हजार रूपया नगद एवं 75 हजार रूपया का सोने का चैन लूटकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था।
जिस संबंध मे पीड़ित सुमित कुमार पिता-श्रवण कुमार विकासनगर, थाना-मथुरापुर समस्तीपुर के आवेदन के आधार पर मथुरापुर थाना कांड सं0-02/25, धारा-310 (2) दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्रेसवार्ता कर एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष, मथुरापुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
विशेष टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त घटना को देने वालें अपराधियों के द्वारा पुनः डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है। मथुरापुर पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर मन्नीपुर मलदही रोड में चैती दुर्गा स्थान के पास घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए 03 अपराधकर्मियों को हथियार
के साथ गिरफ्तार किया गया एवं 03 अभियुक्त भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधियों कि तालाशी के दौरान सुनील सहनी के पास से 01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस एक मोबाईल मिथलेश कुमार के पास से एक मैगजीन सहित लोडेड देशी पिस्टल तीन जिंदा कारतूस एक रेडमी कंपनी का मोबाईल,
रजनीश कुमार के पास से एक मैगजीन सहित लोडेड देशी पिस्टल दो जिंदा कारतूस सैमसंग कंपनी का एक मोबाईल जप्त किया गया। पकड़ाये अपराधियों का बयान लिया गया है, जिसमें अभियुक्तों के द्वारा अपराध को स्वीकार किया गया है।
बयान के आधार पर लूटी गई नगद-3740 रूपया की बरामदगी की गई है।घटना में शामिल तीन अन्य अभियुक्तों का पहचान कर लिया गया है, जिनके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पाँचों अभियुक्त का अन्य समीवर्ती जिला से अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि धानाध्यक्ष मथुरापुर थाना एवं टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जा रही है।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक शिवपुजन कुमार, तकनीकी शाखा।चन्द्रकेतु कुमार, तकनीकी शाखा। मुकेश कुमार थानाध्यक्ष मथुरापुर थाना।अमित कुमार तकनीकी शाखा।पीटीसी राजु कुनार यादव, मथुरापुर थाना।