सीएसपी संचालक को गोली मारकर 2.95 लाख लूटा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुरः जिले के बिथान थाना के उजान पूसहो सड़क पर शनिवार की दोपहर दिन दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मार कर उसके पास से रुपयों से भरा बैग लूट लिया।



 जख्मी हालत में संचालक को इलाज के लिये पीएचसी में भर्ती कराया गया। जंहा उसकी गंभीर हालत को देख चिकित्सक ने बेगूसराय रेफर कर दिया। जख्मी युवक की पहचान उजान निवासी राजेश साह के पुत्र नवीन साह के रूप में की गई है।


 बताया गया है कि नवीन जगमोहरा में सीएसपी चलाता है। शनिवार को भी बिथान से रुपया लेकर वह सीएसपी जा रहा था। इसी क्रम में पूसहो में भोला डिपो के समीप घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दिया। साथ ही रुपयों से भरा बैग, 


लैपटॉप, मोबाइल लूट कर आराम से फरार हो गए। बैग में 2.95 लाख रुपया होने की बात कही जा रही है। सूचना मिलने पर पँहुची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

Previous Post Next Post