झुन्नू बाबा
समस्तीपुरः जिले के बिथान थाना के उजान पूसहो सड़क पर शनिवार की दोपहर दिन दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मार कर उसके पास से रुपयों से भरा बैग लूट लिया।
जख्मी हालत में संचालक को इलाज के लिये पीएचसी में भर्ती कराया गया। जंहा उसकी गंभीर हालत को देख चिकित्सक ने बेगूसराय रेफर कर दिया। जख्मी युवक की पहचान उजान निवासी राजेश साह के पुत्र नवीन साह के रूप में की गई है।
बताया गया है कि नवीन जगमोहरा में सीएसपी चलाता है। शनिवार को भी बिथान से रुपया लेकर वह सीएसपी जा रहा था। इसी क्रम में पूसहो में भोला डिपो के समीप घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दिया। साथ ही रुपयों से भरा बैग,
लैपटॉप, मोबाइल लूट कर आराम से फरार हो गए। बैग में 2.95 लाख रुपया होने की बात कही जा रही है। सूचना मिलने पर पँहुची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।