( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : रॉयल गार्डन मैं समस्तीपुर जिला के अंतर्गत 23 कोल्ड चैन प्वाइंट से 46 कॉल चैन हैंडलर का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण का उद्घाटन डॉक्टर विशाल कुमार जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी के अंतर्गत की गई राज से आए हुए दिजिए रंजन झा एवं जिला वैक्सीन ऑफिसर खालिद इरफान की अध्यक्षता में की गई,
इस प्रशिक्षण में निम्न लिखित कॉल चैन प्वाइंट से कॉल चैन प्वाइंट से उपस्थित रहे,जिला कोल्ड चैन तकनीशियन मंजेश कुमार,जिला वैक्सीन भंडार से लाल नवनीत कुमार एवं सुमित कुमार,विभूतिपुर से विनोद कुमार एवं राधा कुमारी, विधान से अनीता कुमारी एवं सविता कुमारी,
दलसिंहसराय से कल्पना कुमारी एवं रघुवीर कुमार, हसनपुर से रणधीर कुमार एवं मनीषा कुमारी, कल्याणपुर से सुमन कुमारी, खानपुर से अरुण कुमार एवं संध्या कुमारी, मोहनपुर से संजू कुमारी एवं सफी बाला कुमारी, मोरवा से दीपक कुमार एवं वीरा कुमारी, मोहिउद्दीन नगर से नागेंद्र झा एवं मनीष भूषण, पटोरी से सुरेश सहनी,
पूसा से अंचल कुमारी, रोसरा से ओंकार सिंह एवं मोहन सैनी, समस्तीपुर ग्रामीण से अवधेश कुमार राजा एवं मिंटू कुमारी, समस्तीपुर शहरी से रेखा कुमारी एवं निर्मला कुमारी, सराय रंजन से शैलेंद्र कुमार एवं पिंकी कुमारी,
समस्तीपुर RCH से ऊषा कुमारी एवं बिना कुमारी शिवाजीनगर से सूर्य कुमार मंडल एवं मनोज कुमार, सिंधिया से अर्चना कुमारी एवं माधुरी कुमारी, ताजपुर से नीलम कुमारी एवं अजय चंचल, उतार पुरुष से देवनारायण प्रसाद एवं हरिराम सिंह, विद्यापतिनगर से अमरेश कुमार एवं नीतू कुमारी, वारिस नगर से कुमारी ममता एवं रमेश पंडित आदि मौज़ूद थे!