झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : सदर एसडीओ दिलीप कुमार,एएसपी संजय पांडेय तथा ट्रैफिक डीएसपी आशीष रंजन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को बदल दिया गया है. नगर थाना क्षेत्र के लिये भी आंतरिक ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है.
सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चरपहिया, तीनपहिया वाहन पूर्णत: बंद रहेगा.मुसरीघरारी से आने वाले छोटे वाहनों का परिचालन शहर के बारह पत्थर मोड़ से होते हुये एससीएसीटी थाना डीआरएम चौक से स्टेशन की ओर थानेश्वरस्थान से ओवरब्रिज के नीचे से ताजपुर रोड जा सकेगी.
मुख्यमंत्री के समाहरणालय में आगमन के बाद दो पहिया वाहन रेलवे ओवरब्रिज से ताजपुर की ओर जा सकेंगे. मगरदही से आने वाले वाहन बहादुरपुर होते हुये रेलवे क्रॉसिंग से मुसरीघरारी की ओर जा सकेंगे. समस्तीपुर बस स्टैंड से कोई वाहन नहीं चलेंगे. बस स्टैंड को सरकारी वाहनों के पड़ाव के रूप में उपयोग किया जायेगा.
वहीं भारी वाहनों का परिचालन सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. दरभंगा से पूसा व बेगूसराय की ओर से आने वाले वाहनों को कल्याणपुर चौक से मोड़ दिया जायेगा. ये वाहन पूसा ताजपुर होते हुये गंतव्य तक जायेंगे. रोसड़ा से आने वाले सभी भाड़ी वाहने विशनपुर चौक से दलसिंहसराय की ओर जायेगी.
दरभंगा जाने वाली वाहनों को मुसरीघरारी चौराहे से ताजपुर होते हुये गंतव्य तक जाना होगा. किसी भी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. ताजपुर सुभाष चौक से समस्तीपुर आने वाली वाहन को ताजपुर होते हुये अपने गंतव्य तक जायेंगे. हर प्रकार के व्यवसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेंगे.