भीम आर्मी सह आजाद समाज पार्टी बिहार कि सभी सीट पर लड़ेंगे चुनाव : अमर ज्योति। Samastipur News

  ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर : पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल रौशन के अध्यक्षता में भीम आर्मी सह आजाद समाज पार्टी कि समीक्षा बैठक । बैठक मे मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमर ज्योति तथा प्रदेश उपाध्यक्ष विद्या यादव पहुँचे थे। 



समीक्षात्मक बैठक में प्रदेश कमेटी के द्वारा पुराने कमिटी को भंग कर नए कमिटी बनाने का निर्णय  लिया ।नई कमिटी बना कर नए तरीके से काम करके पार्टी और संगठन को मजबूत करना है। 


समस्तीपुर में भीम आर्मी जिला अध्यक्ष के रेस में  निलेश कुमार आगे हैं। वहीं मिडिया के सवाल को जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमर ज्योति ने कहा की आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी और पुरी मजबुती से हम चुनाव लडेंगे और समस्तीपुर के सभी विधानसभा सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेंगी।


 मौके पर पुर्व भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विरेन्द्र राम, पुर्व जिला कोषाध्यक्ष निलेश कुमार,पूर्व आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष राहुल रौशन,जिला सचिव रंजीत मलिक, यूवा जिला अध्यक्ष अनामुल हक, वैशाली भीम आर्मी जिला अध्यक्ष राजू पासवान, बृजनंदन राम,नवल प्रजापति, अरविंद पासवान, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष इन्द्र प्रसाद राम, संजय कुमार, मोहम्मद नईम सहित जिले के कोने कोने से कार्यकर्ता मौजूद थे।

Previous Post Next Post