• दो की स्थिति गंभीर डीएमसीएच रेफर
( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : जिले के वैनी थाना स्थित दिगंबरा गाँव मे एक एल्यूमीनियम फैक्ट्री में बुधवार दोपहर अचानक बॉयलर फटा। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि,चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन घायलों को आनन-फानन मे सदर अस्पताल पहुंचाया गया है।
घटना वैनी थाना क्षेत्र के दिगंबरा गाँव स्थित फैक्ट्री की है। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और चार थाना बंगरा, पूसा, ताजपुर एवं वैनी कि टीम घटनास्थल पहुंची। दोनों जगह पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के चंद्रशेखर राय और दरभंगा के संजय राय के रूप में की गई है।
वहीं, घायलों में ललित कुमार, ज्योति कुमार राज बल्लभ और पवन कुमार शामिल हैं,घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ दिलीप कुमार एवं एएसपी संजय कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। एसडीओ ने बताया कि 'एल्युमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो मजदूर की मौत हो गई है।
एक शव को निकाला गया है और दूसरा मलवा में फंसा हुआ है। गंभीर रूप से जख्मी चारों लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
सदर एसडीओ ने बताया कि फैक्ट्री का मालिक । दिलीप कुमार सिंह है। उसकी तलाश की जा रही है। घटना के बाद फैक्ट्री के सभी मजदूर फरार हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शी राहुल सिंह ने बताया कि 'एल्यूमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट हुआ। धमाका काफी तेज था। हम लोग कुछ ही दूरी पर थे। धमाके की आवाज सुनने के बाद हम लोग घटनास्थल की ओर दौड़े।
यहां आकर देखा, तो धमाके के बाद फैक्ट्री की दीवार मलबे में तब्दील हो गई थी।मलबे में चार मजदूर बेहद गंभीर स्थिति में पड़े थे। चारो को बाहर निकालकर ताजपुर हॉस्पिटल भेजा गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
फिलहाल, जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।'राहुल सिंह ने बताया कि हादसे के शिकार मृतक एक मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।दूसरा दरभंगा का निवासी है,
फैक्ट्री करीब 100 साल पुरानी है, जहां एल्यूमिनियम का बर्तन बनता है। यहां 150 से 200 मजदूर काम करते हैं, लेकिन जहां बॉयलर रहता है, वहां करीब 7 से 8 मजदूर काम करते हैं। मेरा बेटा भी फैक्ट्री में काम करता है, जो मोबाइल पर बात करने बाहर चला गया था। इससे उसकी जान बच गई।