एडीजी ने लंबित मामलों के निपटारा के साथ बेस्ट पुलिसिंग पर दिया जोड़। Samastipur News

 

• समस्तीपुर में डबल मर्डर कांड में जल्द होगी अपराधी की गिरफ्तारी ।

               ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बढ़िया पुलिस अधिकारी प्रशासनिक व्यवस्था को सुधीर बनाने के लिए जिलों का निरीक्षण कर रहे हैं ।उसी क्रम में आज समस्तीपुर में एडीजी डॉ कमल किशोर सिंह पहुंचे जंहा सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया ।



उसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय में दरभंगा रेंज की पुलिस डीआईजी डॉ स्वप्ना  गौतम मेश्राम और एसपी अशोक कुमार मिश्रा के साथ बैठक कर पुलिस कार्यों की समीक्षा किया । उन्होंने हिंसक घटनाओं पर अंकुश लगाने और लंबित मामलों  पर जोड़ दिया साथ ही  पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए नई तकनीक के उपयोग पर भी जोड़ दिया ।


मीडिया से बातचीत करते हुए एडीजी डॉ  कमल किशोर सिंह ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से निर्देश दिया गया है कि  एडीजी और आईजी रैंक के अधिकारी को विभिन्न जिलों में जाना है ।


उसी क्रम में आज समस्तीपुर जिले का भ्रमण किया गया है मुख्यालय के निर्देश में कई बिंदुओं को लेकर चर्चा करना है ।माह के अंत मे या जब जरूरी हो जिले का एक बार भ्रमण कर अपराध की समीक्षा, पुलिस पेट्रोलिंग की समीक्षा ,इन्वेस्टिगेशन की समीक्षा साथ ही जो भी बिंदु पुलिस के कार्य क्षेत्र में है उसकी समीक्षा किया जाना है ।


जिसमें आज के बैठक में हम लोगों ने दो बिंदुओं पर फोकस किया है जिसमें पहला है इन्वेस्टिगेशन और निरीक्षण को लेकर चर्चा किया गया है ।बाकी बिंदु पर भी चर्चा हुए हैं लेकिन उन पर अगली बार प्रमुखता से  चर्चा होगी लेकिन इन दो बिंदुओं में पूरी तरह पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर और सुधार हो अगली बार कितना सुधार हुआ इसपर चर्चा किया ।


 समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इन बिंदुओं पर भी बात हुई है ।इसकी समीक्षा की गई है ।अपराधियों को जल्द से जल्द कानून गिरफ्तार करेगी ।

Previous Post Next Post