• युवक के मौत के बाद सड़क जाम,
• बेल पर था बाहर; पूर्व सांसद के भाई की हत्या का है आरोप
( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव के वार्ड 6 मोहल्ला में रविवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने घर के दरवाजे पर अलाव ताप रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को शरीर में तीन गोली मारी गई है।
बदमाशों की संख्या 6 बताई गई है, जो तीन अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश सभी दलसिंहसराय की ओर फरार हो गए। मृतक की पहचान गांव के लक्ष्मी महतो का पुत्र जितेंद्र कुमार महतो के रूप में की गई है।
घटना की सूचना पर दलसिंहसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। उधर घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने दलसिंहसराय विद्यापति नगर पथ को घटनास्थल के पास जाम कर दिया है जाम के कारण आवागमन ठप पर गया है।
जितेंद्र कुमार महतो अपने घर के दरवाजे के पास अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान तीन अलग-अलग बाइक पर सवार होकर 6 लोग मौके पर पहुंचे। बाइक सवार बदमाशों को देख जितेंद्र वहां से भागा।
लेकिन बदमाशों ने खदेड़ कर उसे गोली मार दी। उसके शरीर में तीन गोली लगी है। उधर पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है। घटना की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय थाने की पुलिस के अलावा दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाकर सड़क जाम समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।बतादें कि जितेंद्र कुमार पूर्व में उजियारपुर की पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी के भाई की हत्या मामले में जेल जा चुका है। इन दिनों वह बेल पर था।
दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बतलाया कि पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। युवक की हत्या के पीछे पुरानी जमीनी विवाद बताया गया है परिवार के लोगों द्वारा कुछ लोगों के बारे में जानकारी दी गई है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।