पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 72 घंटा के अंदर रोड डकैती की घटना का किया खुलासा। Samastipur News


• लूटी गई ई-रिक्शा को बरामद तीन अपराधियों को दबोचा 

                ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : 18.जनवरी को बंगरा थाना पुलिस को थाना क्षेत्र के ग्राम मुन्नीचक हाट के पास सुनसान गाछी से लावारिश हालत में एक ई-रिक्शा बरामद हुआ, जिसका बैट्री खुला हुआ पाया गया।



 तत्काल ई-रिक्शा के स्वामित्व का सत्यापन कर स्वामी को सूचना दिया गया। सूचना पाकर ई-रिक्शा के स्वामी बंगरा थाना पर उपस्थित होकर बताये कि 17.जनवरी को रात्रि 11:00 बजे रेलवे स्टेशन समस्तीपुर गेट स0-02 से 05 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रिक्शा के ड्राईवर उमेश सहनी पिता महेन्द्र सहनी सा० रूपौली वार्ड स०-02. थाना-मुसरीघरारी, जिला-समस्तीपुर से ग्राम उदयपुर जाने के लिए पाँच सौ रूपया में रिक्शा भाड़ा किया गया था। 


जब चालक रिक्शा लेकर उदयपुर स्थित शिव मंदिर के पास पहुँचे, रिक्शा पर सवार पाँचो व्याक्तियों द्वारा रिक्शा रूकवाकर चालक के साथ मारपीट कर चाभी छिनकर रिक्शा लुट लिया। जिस संबंध में चालक के आवेदन के आधार पर बंगरा बाना कांड स०-11/25,  दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 


मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 संजय कुमार पांडे समस्तीपुर द्वारा के थानाध्यक्ष, बंगरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी/मानवीय आसूचना के आधार पर त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए 19.


 जनवरी को घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों का गिरफ्तार किया गया एवं दो अभियुक्त भागने में सफल रहे। जिनका पहचान किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान लिया गया, जिसमें अभियुक्तों द्वारा अपराध को स्वीकार किया गया है।


 स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर तत्काल सत्यम कुमार के घर से  12 वोल्ट को ब्लू रंग का पाँच बैट्री जप्ती सुची के अनुसार जप्त किया गया।घटना में शामिल दो अन्य फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पाँचों अभियुक्त का अन्य समीवर्ती जिला जिला से इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।


 थानाध्यक्ष बंगरा थाना एवं टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जा रही है।गिरफ्तार अपराधियों मे सोनू यादव, उम्र-22 वर्ष, पिता महेश राय सा०-चैता रेवाटी, थाना-अंगारघाट, जितेन्द्र पासवान उम्र 22 वर्ष, पिता महेश पासवान सा०-सबहा उदयपुर, थाना-बंगरा,सत्यम कुमार उम्र-19 वर्ष, पिता-उपेन्द्र पासवान सा०-सबहा उदयपुर, थाना-बंगरा, जिला-समस्तीपुर

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी,मनीषा कुमारी थानाध्यक्ष बंगरा थाना।

 रामअवधेश सिंह, बंगरा थाना। प्रिति कुमारी, बंगरा थाना।

Previous Post Next Post