• युवा शक्ति समर्थकों ने वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और कुंभ स्पेशल ट्रेन रोकी
( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : रविवार को बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पप्पू यादव के आह्वान पर युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर जिले में ट्रेनें रोकी, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर करीब आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
जिसके बाद में मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी की टीम के हस्तक्षेप से रेलवे ट्रैक को खाली किया गया और फिर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ। इस कार्यक्रम का नेतृत्व युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने किया।
प्रदर्शन के दौरान रेल रोको आंदोलन के तहत सहरसा से नई दिल्ली जा रही 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 05286 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन को समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमटी के पास रोक दिया गया।
आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में धांधली हुई है और उन्होंने परीक्षा को रद्द कर नई तिथि घोषित करने की मांग की। साथ ही, पटना में छात्रों पर लाठी चार्ज करने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी अपील की।
आंदोलनकारियों ने यह भी कहा कि पटना में हुई घटना में मारे गए छात्रा के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, बिहार में आंदोलन जारी रहेगा।मौक़े पर अभिषेक कुमार टिंकू, जेके यादव, पिंटू यादव, अभिषेक कुमार,अर्जुन कुमार, संजीत कुमार यादव,राजीव कुमार एवं प्रणव कुमार आदि कार्यकर्त्ता मौज़ूद थे!