ज़िला एससी,एसटी पदाधिकारी संघ की बैठक आयोजित। Samastipur News

   ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर : शनिवार को 11:00 बजे दिन में अनुमंडल परिसर समस्तीपुर स्थित जिला अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी / पदाधिकारी, संघ जिला शाखा-समस्तीपुर कि समान्य बैठक अध्यक्ष भुपनेश्वर राम जिला अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी/पदाधिकारी, संघ जिला शाखा-समस्तीपुर के द्वारा संपन्न हुआ।



 जिसमें सर्व सम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गए,गत बैठक की सम्पुष्टी हुई। सदस्यता अभियान चलाने पर और जोड़ दिया गया।और संगठन विस्तार के लिए काफी चर्चा हुई, सबसे अहम बात हुई अनुसूचित जाति  जनजाति के कर्मियों ने अपने-अपने समस्या संगठन के सामने रखी। 


संगठन ने तुरन्त प्राप्त आवेदन पत्र पर कार्यवाही का आशवासन दिया। बैठक में यह भी समीक्षा किया गया की सम्मिलित सभी कर्मी का कठिनाईयों पर जो समाधान हो रहा है। 


यह काफी प्रशंसनीय बात है। इसी तरह से अनुसूचित जाति जनजाति के सदस्य संगठन में जुड़ कर संगठन मजबूत करे और इसका लाभ भी लेते रहे। इस अवसर पर लाल बाबू राम (उपाध्यक्ष), नथुनी पासवान (उपाध्यक्ष), वीरेन्द्र रजक (कार्यालय सचिव), जवाहर लाल राम ( अनुमंडल जिला अध्यक्ष), दिलिप राम (संयुक्त सचिव), उमेश कुमार, काफी संख्या में कर्मचारी लोग उपस्थित थे।

Previous Post Next Post