झुन्नू बाबा
समस्तीपुरः शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में गुरुवार की रात युवक की गड़ासा से गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान स्व. कंकुर पंडित के पुत्र कैलाश कुमार (30) के रूप में की गई है.
शुक्रवार को दिन के 11 बजे शौच करने के क्रम में किसी बच्चे ने शव घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित सरसों के खेत में देखा. उसके शोर मचाने पर जब काफी संख्या में लोग जमा हुए. इसकी सूचना पटोरी पुलिस को दी गई.
पटोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. वह पीओपी मिस्त्री का काम करता था. घर में एक दिव्यांग भाई, भाभी और उसके दो छोटे बच्चों के साथ रहता था.
जानकारी के अनुसार कैलाश के माता-पिता नहीं हैं. उस कमरे में चौकी पर खून के धुले हुए निशान व गड़ासा भी पड़ा हुआ था. उसकी हत्या उसके कमरे में ही की गई. उसके शव को घसीट कर खेत में ले जाकर फेंक दिया गया.
लोगों में चर्चा है कि उसका अवैध संबंध था. हत्या का कारण यह भी हो सकता है. मृत कैलाश की बहन ने उसकी शादी अभी हाजीपुर में तय की थी. फरवरी माह में उसकी शादी होने वाली थी.
इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है. मृतक की भाभी और छोटे बच्चों को पूछताछ के लिए पटोरी थाना पर लाया गया है. प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी.