नीलगाय का शिकार करने गए शिकारीयों की गोली से एक किशोरी ज़ख़्मी, जाँच मे जुटी पुलिस। Samastipur News

 ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र के धढ़िया आसाधार गाँव मे जहां नीलगाय का शिकार को लेकर चली गोली में नीलगाय की जगह घास छिल रही एक किशोरी को लग गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई आनन फानन में परिजनों के द्वारा उपचार के लिए समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है



  घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के दढ़िया असाधार गांव में रविवार की सुबह कुछ लोगों के द्वारा नीलगाय का शिकार करने को लेकर जुटे थे 


इसी बीच नीलगाय नजर आते ही उसपर अंधाधुंध गोली बरसाई गयी गोली की आवाज सुनकर नीलगाय तो भाग निकला और नीलगाय पर चली गोली का शिकार एक 12 वर्षीय किशोरी हो गई जख्मी बच्ची की पहचान डढ़िया आसाधार निवासी स्व मोहम्मद वकील की पुत्री तबस्सुम के रूप में की गई है 


घटना की सूचना मिलते हैं अंगारघाट थाना की पुलिस पूरे मामले की जानकारी प्राप्त करने जहाँ बच्ची भर्ती है वहाँ पहुंचकर जाँच मे जुट गई है, पूछे जाने पर अंगारघाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया की घटना की सुचना मिलते ही ज़ख़्मी युवती का बयान ले लिया गया है


 आरोपी युवक की भी पहचान कर लिया गया है वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ के वार्ड 18 निवासी है जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा, उन्होंने बताया की युवती की हालत मे सुधार है!उन्होंने बताया की आरोपी को ग्रामीणों ने घेर लिया था जब तक पुलिस पहुँचती इसी बीच ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गया!

Previous Post Next Post