ससुराल गए युवक का बुढी गंडक नदी में उपलाता मिला शव। Samastipur News

 झून्नू बाबा 

समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपरा उत्तर गांव के पास रविवार को बुढी गंडक नदी में उपलाता हुआ एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान पटपरा उत्तर वार्ड 6 निवासी राजेश महतो के पुत्र रमेश कुमार 22 वर्ष के रूप में की गई है। 


घटना की सूचना पर पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहरा मच गया। मृतक युवक गत 18 दिसंबर को अपने एक मित्र के साथ उसके ससुराल के लिए निकला था इसके बाद से वह लापता था परिवार के लोगों ने दो दिन पूर्व सनहा भी दर्ज कराया था।


 घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई राजदीप कुमार ने बतलाया कि उसके भाई रमेश को 18 दिसंबर को खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली गांव के रहने वाले उसके एक मित्र बुलाकर अपने साथ ससुराल ले गया था। उसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। 


लगातार मोबाइल पर संपर्क नहीं होने के कारण मामले को लेकर 20 दिसंबर को विभूतिपुर थाने में सनहा भी दर्ज कराया था। बावजूद इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही थी। परिवार के लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की गई होती तो इसकी हत्या नहीं होती। 


उन्होंने बतलाया कि इसी दौरान रविवार को पुलिस ने सूचना दी की बुढी गंडक नदी में उपलाता हुआ शव मिला है इसके बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे तो देखा शव रमेश का था।  शव की पहचान के साथ ही पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहरा मच गया। 


मृतक के भाई राजदीप कुमार ने बतलाया कि उनके भाई रमेश चंडीगढ़ में रहकर फार्मासिस्ट का कोर्स कर रहा था। छठ पूजा के मौके पर वह घर आया था अब पुनः चंडीगढ़ लौटते ही वाला था। 


विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बतलाया कि बुढी गंडक नदी में उपलाता हुआ युवक का शव मिला है। परिवार के लोगों ने दो दिन पूर्व सनहा भी दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है प्राथमिकी दर्ज कर और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post