( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : ज़िलें के नगर थाना मे पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने सरायरंजन थाना कि कमान सौपी है, प्रताप कुमार सिंह ने सोमवार को अपने सहयोगियों के साथ सरायरंजन थाना मे अपना पदभार ग्रहण कर लिया है,
वहीं दलसिंहसराय मे पदस्थापित राज किशोर राम को सिंघिया थाना कि नई जिम्मेदारी दी गई है, बतादें कि प्रताप कुमार सिंह कि पहचान नगर थाना क्षेत्र मे सिंघम के रूप मे किया जाता है, अपराधियों मे उनके नाम का ख़ौफ़ देखा जाता रहा है,
वो सोमवार को अपना पदभार संभालेंगे, इधर उनके थानाध्यक्ष के रूप मे पोस्टिंग को लेकर एक तरफ जहाँ आम आवाम मे ख़ुशी कि लहर दौड़ गई है वहीँ दूसरी ओर अपराधियों मे मातम छा गया है, इस अवसर पर थानाध्यक्ष नगर आशुतोष कुमार,मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजूल अंसारी,हरि लाल यादव, जोगिंदर सिंह,ऋचा सिंह,अर्चना कंचन, प्रवीण कुमार,इकरार फारुकी,मन्नू कुमार,पम्मी तिवारी, शम्भूनाथ सिंह, अमर कुमार, विनोद कुमार, मनीष कश्यप, प्रकाश कुमार,समाजसेवी सुमन कुमार आदि ने उन्हें बधाई दी है!