समस्तीपुर आरएमएस का आइसीएच दर्जा समाप्त कर मुजफ्फरपुर से जोड़ा गया, यहां कार्यरत कर्मियों का अलग-अलग जगहों पर हुआ ट्रांसफर। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर! डाक निदेशालय के आदेश के आलोक में समस्तीपुर आरएमएस का आईसीएच (इंफ्रा सर्किल हब) का दर्जा समाप्त कर मुजफ्फरपुर आएमएस से जोड़ दिया गया है।  डाक निदेशालय के जारी आदेश के आलोक में पोस्टमास्टर जेरल उत्तर क्षेत्र ने समस्तीपुर आरएमएस का आईसीएच का दर्जा समाप्त किया।



 उसके बाद यहां कार्यरत कर्मियों का दरभंगा, सहरसा व बरौनी समेत अन्य जगह स्थानांतरण कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिन संवर्ग के कर्मचारियों का समस्तीपुर से स्थानांतरण किया गया है, उनमें 16 छंटाई सहायक, 


2 लोअर सेलेक्शन ग्रेड कर्मी, 4 मल्टी टास्किंग स्टाफ शामिल हैं। समस्तीपुर आएमएस में अब 10 कर्मचारी ही बच गये हैं। इससे अब समस्तीपुर से भेजा गया रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट विलंब से गंतव्य पर पहुंचेगा। वहीं समस्तीपुर में बाहर से आने वाला पत्र भी लोगों को मिलने में विलंब होगा।  


समस्तीपुर रेलवे का मंडल मुख्यालय होने के साथ साथ उत्तर बिहार के एक प्रमुख जिला में शामिल है।इस जिले में समस्तीपुर व उजियारपुर के अलावा खगड़िया लोकसभा का भी क्षेत्र आता है। चार अनुमंडल व बीस प्रखंड भी है। इसके अलावा बेगूसराय जिला के चार उप डाकघर भी समस्तीपुर आएमएस से जुडे हुए थे।


 जिसमें बेगूसराय जिले का मेघौल, बखरी बाजार, सकरपुरा व गढ़पुरा उप डाकघर शामिल है। इन सभी जगहों पर अच्छी खासी व्यावसायिक गतिविधियांं भी चलती है। जिससे लोग बड़ी संख्या में रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना जरूरी कागजात दूरदराज के शहरों में भेजते हैं। 


यह रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट पहले 24 घंटे के अंदर गंतव्य तक पहुंचता था, लेकिन अब यहां से सभी मुजफ्फरपुर आएमएस जाएंगे जहां रेकार्ड मेंटन के बाद गंतव्य तक जाएगा।आरएमएस के सूत्रों की माने तो अब समस्तीपुर से भेजा जाने वाला रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट कम से कम 72 घंंटे बाद ही गंतव्य तक पहुचेगा।


 वह भी तब जब मुजफ्फरपुर आरएमएस समय पर प्रकिया पूरा करेगा। लेकिन काम के बोझ के कारण समय पर प्रक्रिया पूरा करना संभव नहीं होने पर 72 घंटे से अघिक समय लग सकता है। जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर आएमएस में होने वाले रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट को भी एक साथ अटैच का दिया गया है। जबकि रजिस्ट्री के लिए 22 रुपये व स्पीड पोस्ट के लिए 42 रुपये शुल्क लिया जाता है। 


लेकिन दोनों सेवा को हैंडल करने की प्रक्रिया एक समान कर दी गयी है। इससे स्पीड पोस्ट करने वालों को भले ही भुगतान अधिक करना होगा, लेकिन उन्हें सेवा रजिस्ट्री वाली ही मिलेगी। यानि रजिस्ट्री की तरह ही स्पीड पोस्ट का भी ट्रीटमेंट होगा।


 एबी डिवीजन बरौनी के समस्तीपुर आरएमएस के अलावा यू डिवीजन मुजफ्फरपुर के नरकटियागंज और हाजीपुर आरएमएस, पीटी डिवीजन पटना में मोकामा और आरा तथा सी डिवीजन गया में जहानाबाद और डेहरी ऑन सोन आरएमएस का भी दर्जा समाप्त कर दिया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, सरकार के खर्च कम करने की कवायद के तहत जगह जगह स्थित आरएमएस का दर्जा समाप्त कर आसपास के आरएमएस से जोड़ा गया है। लेकिन इससे संबंधित जगह के लोगों को आरएमएस के माध्यम से मिलने वाली सुविधा पर काफी प्रभाव पड़ेगा।


समस्तीपुर स्टेशन सेे देश के सभी प्रमुख व बड़े शहर के लिए ट्रेन की सीधी सेवा है। जिससे यहांं से स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री छंटाई के बाद संबंधित जगह के लिए ही बैग बना आरएमएस कर्मी ट्रेन से भेजते थे।


 जिससे रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट के अलावा साधारण पत्र भी संबंधित शहर में जल्द चला जाता था। लेकिन वहीं पत्र या रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर आरएमएस जाएगा। वहां छंटाई के बाद संबंधित शहर के लिए भेजा जाएगा!

Previous Post Next Post