समस्तीपुर रेल मंडल के मुक्तापुर स्टेशन तथा रेल फाटक के मध्य चलाया गया अतिक्रमण मुक्ति अभियान


• अवैध रूप से चल रही दुकानों को हटाया गया

               ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर :रेल मंडल के मुक्तापुर स्टेशन पर अतिक्रमण मुक्ति हेतु अभियान चलाया गया। इस में स्टेशन परिसर तथा रेलवे फाटक में मध्य अवैध रूप से अतिक्रमित करके बनाई गई दुकानों को रेल प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से तोड़ कर हटाया गया। 



इस क्रम में वहां पर अवैध रूप से चल रहे   चिकन दुकान सहित अन्य दुकानों को भी हटाया गया। रेलवे की इस कार्यवाई को स्थानीय लोगों और यात्रियों द्वारा काफी सराहा जा रहा है तथा अतिक्रमण को हटाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत किया जा रहा है। 


उल्लेखनीय है कि मुक्तापुर स्टेशन और रेल फाटक के बीच रेल परिसर में चल रही इस अवैध दुकान को हटाने से  रेलवे की काफी जमीन अतिक्रमण मुक्त हुई है, जिससे अब यात्रियों को भी आने जाने में सहूलियत होगी। 


इस कार्रवाई से यात्रियों और स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया है । विदित हो कि रेल प्रशासन ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और अवैध दुकानों को हटाकर रेल परिसर को साफ कर दिया है।


 यह कार्रवाई रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने और यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है।


स्थानीय लोगो ने कहा कि "हम रेल प्रशासन को इस कार्रवाई के लिए धन्यवाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां करते रहेंगे , जो यात्रियों और स्थानीय लोगों के हित में होंगी"।

Previous Post Next Post