समस्तीपुर के सॉफ्टवेयर इंज़ीनियर की बंगलौर मे संदिग्ध मौत, परिवार मे मचा कोहराम। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर वार्ड 36 निवासी सेवानिवृत रेलकर्मी दिनेश राय के 34 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की बंगलुरु में संदेहास्पद स्थिति में शनिवार को मौत हो गई. सोमवार को मृतक का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. 



मृतक के परिजनों ने बताया कि रवि पेशे से एक साफ्टवेयर इंजीनियर थे. पिछले करीब चार साल से बंगलुरु में रहकर ऑनलाइन इक्जाम सेंटर में काम करते थे. शनिवार को अचानक बंगलुरु में स्थानीय पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि रवि की मौत हो गई है.


 बंगलुरु के यलहका में आरएमजेड गलेरिया अपार्टमेंट के नीचे उसका शव बरामद हुआ. पिछले कई साल से रवि बंगलुरु में अपने कुछ परिचित दोस्तों के साथ एक किराए के कमरा में रहता था.


 परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. मृतक के दोस्तों पर हत्या का शक जताया है. आसपास के लोगों ने बताया कि रवि शांत और सुशील प्रवृति का व्यक्ति था. किसी से कोई विवाद नहीं था. घटना से लोग हतप्रभ है.

Previous Post Next Post