( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत डढ़िया असाधर गांव निवासी, मृतक गणेश कुमार सहनी के घर फरिश्ता बनकर पहुंचे जिले के चर्चित समाजसेवी राजू सहनी के प्रतिनिधियों ने मृतक के परिजन से मिलकर उनका हालचाल जाना तथा उन्हें करीब 6 माह का राशन किरासन उपलब्ध कराया,
ताकि मृतक के परिजन को कोई तकलीफ ना हो। इस दौरान जिले के चर्चित समाजसेवी राजू सहनी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल भगवानपुर कमला के सरपंच पति जयराम सहनी, वरुण कुमार, ललित कुमार सिंह, चंद्रकांत सिंह, राजेश कुमार, हरेंद्र सहनी, नकुल सहनी, सुजित कुमार, पप्पू सहनी, मंटू पंडित, सियाराम राय, रंजीत साह, उदय राय आदि ने बताया कि,
आज उन्होंने समाजसेवी राजू सहनी के द्वारा स्वर्गीय गणेश सहनी की विधवा पत्नी के लिए दिए गए सामानों में 8 बैग चावल, 1 बैग मसुर दाल, 1 क्विंटल आलू, 25 किलो प्याज, 15 लीटर सरसों तेल, 25 किलोग्राम नमक, 5 किलोग्राम मसाला, 3 बैग गेहुं का आटा सहित हजारों रूपए नकद राशि दिया गया है।
इस संबंध में पुछे जाने पर मृतक की पत्नी व उनके अन्य परिजनों से मिलने पहुंचे समाजसेवी राजू सहनी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल हरेन्द्र सहनी ने बताया कि, उनलोगों को सुचना मिली कि, जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्तापुर गांव में, पिछले दिनों हुई गोलीबारी की घटना में एक दिव्यांग युवक जो ई रिक्शा चलाकर तथा गांव घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था,
जिसकी हत्या अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी। जिसकी सुचना उनलोगों ने बड़े भाई समाजसेवी राजू सहनी, जो आसाम में रहकर व्यवसाय करते हैं को दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर से नकदी सहित करीब 30 हजार रूपए की राशन किरासन का सामान मृतक की पत्नी को उपलब्ध करा दिया गया है
। यही नही! आने वाले दिनों में भी मृतक के परिवार को समय-समय पर हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। वहीं इस संबंध में जानकारी के लिए जब वह जिले के चर्चित समाजसेवी राजू सहनी के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि, खबर के माध्यम से उन्हें यह सुचना मिली कि, उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव निवासी,
गणेश कुमार सहनी जो एक निहायत ही गरीब व दिव्यांग युवक थे, जो ई रिक्शा चलाकर तथा बच्चों को ट्यूशन देकर अपना व अपने परिवार की आजिविका चलाते थे, उनकी हत्या बदमाशों ने गोली मारकर कर दी है। जानकारी मिलते ही तुरंत बाद उन्होंने अपने लोगों को फोन कर इस घटना का जानकारी दिया, तथा उनसे जो बन पड़ा उन्होंने पिड़ित परिवार को उपलब्ध करा दिया है। यही नही!
आने वाले दिनों में वह उक्त परिवार की हरसंभव और भी मदद करेंगे। इस दौरान समाजसेवी राजू सहनी ने यह भी बताया कि, वह इस अपार दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है। वह पिड़ित परिवार का भाई व बेटा बनकर हरसंभव सहयोग करेंगे।
वहीं इस दौरान मृतक गणेश कुमार सहनी के परिजनों व स्थानीय लोगों के चेहरे पर राहत का भाव दिखा। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने समाजसेवी राजू सहनी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, ऐसे ही मानवता की सेवा करते रहने का आशीष दिया।