( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर रेलवे लाइन के पास रविवार की सुबह लगभग 6:30 बजे पानी पटवन करने गए किसान का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ।
वही मृतक किसान की पहचान संजय कुमार राय पिता राम सागर राय माधोपुर वार्ड 05 वारिसनगर रहने वाले बताए जा रहे हैं। परिजन ने हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंकने का लगाया आरोप। वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वहीं मृतक किसान के बड़े भाई का बताना है
कि वह खेत में पानी पटवन के लिए घर से निकला था लेकिन देर शाम हो जाने के बाद भी घर नही लौटा तो घर बालो ने खोजना शुरू कर दिया लेकिन वो नही लौटा सुबह में जब लोग खेत की ओर गए तो रेलवे लाइन के पास उसका शव पड़ा देख हमलोगों को सूचना दिया गया ।
देंखने से प्रतीत होता है कि मेरे भाई की हत्या की गई है उसके पीट पर चोट के निशान दिख रहा है । किसी से कोई विवाद भी नही था फिर भी इसकी हत्या की गई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस का बताना है कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि माधोपुर रेलवे लाइन के पास एक युवक का सब पड़ा है जब हम लोगों ने घटनास्थल पर गया
तो उसके परिजन भी वहां मौजूद थे सबको पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है उसके बाद मामले की जांच की जा रही पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है ।