रेल पुलिस ने जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से लाखो के आभूषण एवं नगदी चोरी मामले का किया खुलासा। Samastipur News


• एक महिला समेत तीन को पुलिस ने दबोचा 

                 ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर! 1 दिसंबर को जानकी एक्सप्रेस ट्रेन में लाखों की चोरी मामले का सफल उद्वेदन किया है,घटना के संबंध में बताया जाता है कि चित्रगुप्त नगर खगड़िया निवासी रचना कुमारी खगड़िया से समस्तीपुर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से आ रही थी



 इसी दरमियान रास्ते में स्वर्ण आभूषण के साथ नगदी की चोरी कर ली गई इस मामले में रेल थाना समस्तीपुर में पीड़ित के पिता सुबोध सिंह के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था, मामला दर्ज़ होने के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर समस्तीपुर रेल डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया,


 जिसमें समस्तीपुर रेल थाना अध्यक्ष खगड़िया रेल थाना अध्यक्ष बछवारा रेल थाना अध्यक्ष खगड़िया आरपीएफ और महेशखूंट के स्थानीय थाना अध्यक्ष एवं डीआईयू की टीम के द्वारा लगातार टेक्निकल और मानवीय अनुसंधान के आधार पर खगड़िया जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के झितिकीया गांव में छापेमारी कर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया,


पूछताछ के दौरान सभी ने चोरी की घटना मे अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है,तीनों के पास से चोरी के 21 लाख के जेवर लगभग ढाई किलो चांदी 6 लाख 58 हजार नगद बरामद किया गया है,


इस टीम में मानसी रेल पुलिस के विकास कुमार सिपाही मीना कुमारी संजीव कुमार गुड्डू कुमार यादव खगड़िया रेल पुलिस के अजय कुमार कृष्ण कुमार यादव खगड़िया आरपीएफ से अरविंद कुमार राम प्रमोद कुमार रमेश तिवारी बछवारा रेल पुलिस से विशंभर मांझी महेश कूट के स्थानीय थाना से मिथिलेश कुमार समस्तीपुर रेल थाना अध्यक्ष बीके आलोक के साथ डीआईयू से दिनेश कुमार साहू मनोज कुमार शामिल थे!

Previous Post Next Post