आज 11 बजे से 4 बजे तक गुल रहेगी बिजली, निपटा लें जरूरी काम। Samastipur News

 संवादाता। शीतकालीन मेंटेनेंस को लेकर 132 व 133 केवी ग्रिड उपकेन्द्र समस्तीपुर में 33 केवी हॉफ मेन बस बार से मंगलवार को दिन 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी और इस संबंध में जेई अजय कुमार ने यह बताया की उक्त अवधि में सुधा डेयरी, कर्पूरीग्राम, कल्याणपुर, पूसा एवं जितवारपुर फीडरो की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने लोगों को पानी का भंडारण समेत अन्य जरूरी कार्य पहले करने की सलाह दी है।



Previous Post Next Post